सबसे नए तीन पन्ने :

Monday, March 8, 2010

8 मार्च मशहूर सेक्सोफ़ोन वादक श्री मनोहरी सिंह को जन्मदिन की बधाई

आदरनिय पाठकगण,

पिछले साल दि. 9 मार्च के दिन सुरतमें जानेमाने सेक्षोफोन और वेस्टर्न फ्ल्यूट वादक श्री श्यामराजजी से सुरतमें हुई मुलाकातका दृष्यांकन रेडियोनामा पर मैंनें उसके कुछ दिन पश्चात प्रस्तूत किया था । उस बातहीत के दौरान श्यामराजजीने दि. 8 मार्च के, उनसे सिनीयर सेक्सोफोन, वेस्टर्न फ्ल्यूट और एक जमानेमें मेन्डोलीन और क्लेरिनेट वादक भी रह चूके (याद किजीये श्री युनूसजी द्वारा विविध भारतीकी केन्द्रीय सेवा के राष्ट्रीय प्रसारण में प्रस्तूत साक्षात्कार-आज के मेहमान अन्तर्गत ) श्री मनोहरी सिंहजी की जन्म तारीख है । तो इस अवसर पर रेडियोनामा की और से उनको बधाई देते हुए और इस फनमें उनके लम्बे अरसे तक़ सक्रियता बनी रहेने की कामना करते हुए नीचे नाझ फिल्म के गीत आंखो में दिल है....तूम कहाँ हो तूम कहाँ (संगीतप-स्व. अनिल विश्वास)को प्रस्तूत किया है । यह धून कुछ साल पहेले नेट से प्राप्त हुई थी, जो लिन्क आज मूझे याद नहीं है और यह 78 RPM मोनो रेकोर्ड था, जिसका जिक्र भी युनूसजी के साथ उसी रेडियो मुलाकातमें मनोहरीदाने किया ही था ।




(यहा कम से कम मेरे लिये नया प्लेयर मिलने पर ता. 5 मार्च की केरशी मिस्त्री (पियानो-सोलोवोक्ष) वाली पोस्ट भी एक धून के साथ संशोधईत की गई है, इतना बता देना उचीत मानता हूँ ।
पियुष महेता ।
(सुरत)
8 मार्च-2010

2 comments:

कांतिलाल परमार said...

गुजराती
स्नेहिश्री पियुषभाई आपना कोल माटे आभार.
हुं एक एन्टवर्पना बेनने कम्पयुटर पर गुजराती लखवानुं शीखवी रह्यो हतो एटले आपने मळ्यो नही.
अत्यारे आपना रेडियोनामां धून सांभळी.
अतिसुंदर काम करो छो.
कांतिलाल परमार
हीचीन

लावण्यम्` ~ अन्तर्मन्` said...

Bahut sunder dhoon lagee ...

Dhjanywaad Piyush bhai

Anil Biswas ji

Hindi Film - Sangeet ke

Bheeshm pitamah hain

Post a Comment

आपकी टिप्पणी के लिये धन्यवाद।

अपनी राय दें