सबसे नए तीन पन्ने :

Saturday, May 24, 2008

चाहो तो इसे पहेली मान लो…

झरोखा - विविध भारती से प्रसारित होने वाले कार्यक्रमों का विवरण

विविध भारती की केन्द्रीय सेवा के साथ-साथ क्षेत्रीय सेवा के कार्यक्रम भी प्रसारित होते है इस तरह विविध भारती ट्यून करने पर हम केन्द्रीय और क्षेत्रीय कार्यक्रमों का मिला-जुला प्रसारण सुनते है और इसी के अनुसार झरोखा में कार्यक्रमों का विवरण बताया जाता है। इसीलिए झरोखा क्षेत्रीय भाषा में सुनने को मिलता है।

आज हम आकाशवाणी हैदराबाद से विविध भारती पर तेलुगु भाषा के झरोखा की बात करेंगें।

जैसा कि हम सब जानते है कि भारतीय भाषाओं की जननी संस्कृत भाषा है। तभी तो बहुत सी भारतीय भाषाओं में कई शब्द संस्कृत के है। दक्षिण की भाषाओं में कुछ ज्यादा ही है। दक्षिणी भाषा सुनने पर हमें कई ऐसे शब्द सुनने को मिलेगें जो संस्कृत के होने के कारण हिन्दी में आसानी से समझे जा सकते है।

इसी बात को ध्यान में रख कर मैं यहाँ आज प्रस्तुत कर रही हूँ - झरोखा जो किसी विशेष दिन का नहीं है। मैं केवल केन्द्रीय सेवा के हिन्दी कार्यक्रमों का केवल विवरण ही बता रही हूँ समय नहीं बता रही हूँ।

हाँ… चाहो तो इसे पहेली मान लो और इस विवरण को हिन्दी में बताओ…

भूले-बिसरे गीत - पात सिनमा नुन्ची सुमधुर पाटलु
शास्त्रीय संगीत आधारंगा कार्यक्रमु संगीत-सरिता - प्रसिद्ध वायलन वादक एम राजम गारि तो निम्मी मिश्रा गारि संभाषणा
ओके विषय आधारंगा पाटलु - त्रिवेणी

सुहाना सफ़र - इन्दुलो कल्याणजी आनन्दजी स्वर बद्ध चेसिना कोनि पाटलु
पाँप संगीत कार्यक्रमु - म्यूज़िक मसाला
श्रोतलु कोरिना सिनमा पाटलु कार्यक्रमु - मन चाहे गीत
स्त्रीला कार्यक्रमम सखि-सहेली - कबरलु , विशेषालु , पाटलु
सेहतनामा कार्यक्रमलो हृदय व्याधि गुरिन्ची डाँ… … चैपतारु

सैनिक सोदरलु कोरिकइना सिनमा पाटलु - जयमाला
पत्रावली - विविध भारती कार्यक्रममपई श्रोतलु अभिप्रायालु , सूचनालु
हवा महल - हाउज़ फ़ुल नाटिका, रचना सुरिन्दर कौर, निर्वाहणा कमल दत्त
गुलदस्ता - गज़ल गान लहरी
ओके सिनमा पाटलु कार्यक्रमु - एक ही फ़िल्म से - ई रोज़ चित्रम अनमोल घड़ी

3 comments:

Yunus Khan said...

अरे अन्‍नपूर्णा जी आपको ये क्‍यों लगा कि హమేన్ తెలుగు నహీన్ ఆతి ।
लीजिए अनुवाद हाजिर है-- भूले बिसरे गीत में सुनिए पुरानी फिल्‍मों के सुमधुर गीत । शास्‍त्रीय संगीत पर आधारित कार्यक्रम संगीत-सरिता में सुनिए प्रसिद्ध वायलिन वादक एक राज से निम्‍मी मिश्रा की बातचीत ।
एक ही विषय पर आधारित त्रिवेणी सुबह पौने आठ बजे ।
सुहाना सफर में आज सुनिए कल्‍याणजी आनंदजी के स्‍वरबद्ध गीत ।
पॉप संगीत का कार्यक्रम म्‍यूजिक मसाला ।
श्रोताओं के मनपसंद फिल्‍मी गीत मनचाहे गीत ।
सखियों और सहेलियों का विशेष कार्यक्रम सखी सहेली । सेहतनामा में सुनिए हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्‍टर से बातचीत ।
फौजी भाईयों के फिल्‍मी गीतों का कार्यक्रम जयमाला ।
पत्रावली में अपने पत्रों के उत्‍तर सुन सकते हैं श्रोता ।
हवामहल में सुनिए सुरिंदर कौर की लिखी नाटिका हाउस फुल । निर्देशक कमल दत्‍त ।
गुलदस्‍ता में गैरफिल्‍मी गजलें और गीत ।
और एक ही फिल्‍म से कार्यक्रम में आज सुनिए अनमोल घड़ी फिल्‍म के गीत । యాని ముజ్హే తెలుగు ఆతి హాయ్ జి అన్నపుర్నా జి హి హి హి

Anonymous said...

यूनुस जी, जो कुछ भी आपने तेलुगु में लिखा वो साँफ़्टवेयर का कमाल है। आपने सिर्फ़ अनुवाद कर दिया जो कोई भी कर सकता है क्योंकि सभी इन कार्यक्रमों के बारे में जानते है। पहेली ये है कि तेलुगु शब्दों के हिन्दी शब्द बताते हुए लिखिए। एक उदाहरण है -

शास्त्रीय संगीत पर आधारित कार्यक्रम संगीत-सरिता - प्रसिद्ध वायलन वादक एम राजम जी (गारि) से (तो) निम्मी मिश्रा जी की बातचीत।

चलिए अब अच्छे बच्चों की तरह टीचर की बात मानिए और पूरा क्लासवर्क दुबारा कीजिए…

अन्नपूर्णा

Anonymous said...

प्रस्तुत है झरोखा - तेलुगु हिन्दी शब्दों के साथ -

भूले-बिसरे गीत - पुराने (पात) सिनेमा से (नुन्ची) सुमधुर गीत (पाटलु)
एक (ओके) विषय पर आधारित (आधारंगा) गीत - त्रिवेणी
सुहाना सफ़र - इसमें (इन्दुलो) कल्याणजी आनन्दजी के स्वरबद्ध किए (चेसिना) कुछ (कोनी) गीत
पाँप संगीत का कार्यक्रम - म्यूज़िक मसाला
श्रोताओं के (श्रोतलु) पसन्दीदा (कोरिना) फ़िल्मी गीतों का कार्यक्रम - मन चाहे गीत
महिलाओं या स्त्रियों का (स्त्रीला) कार्यक्रम सखि-सहेली - ख़बरें(कबरलु), विशेष बातें (विशेषालु), गीत
सेहतनामा कार्यक्रम में (लो) हृदय व्याधि (रोग) के बारे में (गुरिन्ची) डाँ … बताएगें (चैपतारू)
सैनिक भाई (सोदरलु) के पसन्द किए गए (कोरिकइना) फ़िल्मी गीत - जयमाला
पत्रावली - विविध भारती के कार्यक्रमों पर (कार्यक्रमपई) श्रोताओं के अभिप्राय, सूचना
हवामहल - हाउज़फुल नाटिका, रचना सुरिन्दर कौर, निर्माता या प्रस्तुतकर्ता (निर्वाहणा) कमल दत्त
गुलदस्ता - ग़ज़ल गीत की लहर
एक सिनेमा के गीतों का कार्यक्रम - एक ही फ़िल्म से - आज की फ़िल्म अनमोल घड़ी

యూనుస్ జీ నమస్కారం ! మజా ఆయా తెలుగు సీఖనె మే. హ్హ హ్హ హ్హ !

अन्नपूर्णा

Post a Comment

आपकी टिप्पणी के लिये धन्यवाद।

अपनी राय दें